भाजपा के गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी ने रामनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, संवाद और चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की ताकि डबल इंजन सरकार की नीतियों को आम जन तक पहुंचाया जाए..

भाजपा के गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी ने रामनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, संवाद और चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की ताकि डबल इंजन सरकार की नीतियों को आम जन तक पहुंचाया जाए।
बलूनी ने कहा कि रामनगर से मेरा निरंतर संपर्क और संबंध रहा है। पूर्व में उत्तराखंड सरकार में वन पर्यावरण सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष रहते रामनगर की जनता की वन कानूनों और नियमों से जुड़े विषयों को लेकर मुझे काम करने का अवसर मिला। गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले धनगढ़ी और पनौद नाले पर बरसात में जनता को होने वाली दिक्कतों को समझा। मुझे संतोष है कि राज्यसभा सदस्य के रूप में इस पुल को स्वीकृत कराया, जिसका कार्य प्रगति पर है।
वही इस कार्यक्रम में नैनीताल लोकसभा सीट के प्रत्याशी एवं रक्षा राज्य मंत्री Ajay Bhatt का भी आशीर्वाद भी बलूनी ने प्राप्त किया।